आध्यात्मिक शक्ति एवं निष्काम भक्तिभाव,सावन माह एवं शिवपुराण का है वरदान -:पं.हरिशरण वैष्णव
धमतरी। बुढेश्वर महादेव इतवारी बाजार के मंदिर परिसर में बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में व्यास पीठ से पंडित हरि शरण वैष्णव महाराज जी द्वारा सावन माह के चौथे सोमवार को हिंदी मास के इस पवित्र सावन माह के महिमा तथा इस महीने में उमडने वाले भक्तिभाव पर प्रकाश डालते उपस्थित श्रद्धालु जनों से कहा कि यदि व्यक्ति पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना पूजा एवं साधना में अपने आप को इस माह समर्पित कर देता है तो निश्चित ही उसे ऐसी अध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है जो जीवन के सारे कष्टों एवं विपत्तियां को दूर कर सुख ,समृद्धि, शांति, ऐश्वर्य का द्वार खोल देती है ,इसके साथ ही पं. वैष्णव ने भगवान भोले भंडारी को प्रसन्न करने तथा उनसे अद्भुत वरदान प्राप्त करने के लिए शिव पुराण कथा का श्रवण कर शिव पुराण में दिए हुए पूजा विधान को अपनाने पर भगवान शंकर प्रसन्न होकर अपने भक्तों का उद्धार कर मुक्ति के सर द्वार खोल देते हैं, इसलिए चातुर्मास के इस प्रारंभिक सावन माह का सभी लाभ उठाकर अपने जीवन को धन्य बनाकर अपनें को कृतार्थ करे। वही कथा वाचक पंडित वैष्णव का सम्मान करने के लिए पहुंचे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जब चारों ओर सामाजिक पतन हो रहा है तो ऐसे में सामग्र विकास का सच्चा मार्गदर्शक के रूप में पथप्रदर्शन करते हुए विश्वास का केंद्र बिंदु बना हुआ है । वही कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर प्रताप राव कृदन्त ने भी इस भक्तिमय आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आयोजक समिति का आभार माना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, गोपाल वाधवानी, पिंटू यादव ,कुलेश सोनी, दुष्यंत ,चुनेश्वर ,गंगू ,राजेश नामदेव, शिवा ,बंसी ,देव भूटान ,मुकेश सुखवानी ,संतोष सोनी ,उमेश यादव, धूमिराम वर्मा महेश सोनी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।