Uncategorized
ग्राम बगदेही के तीन घरो में हुई चोरी,नगदी सहित लाखो के सामान पार
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद- कुरुद थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन घरो में चोरी की वारदात हुई है जिससे गाँव में चोरो का आतंक है.मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगदेही में बीती रात्रि तीन घरो में चोरी हुई है.जिसमे नगदी सहित लाखो के सामानो की चोरी की गई है.सुचना पर कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची है जांच में जुट गई है.