अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले 3 आरोपियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
3 प्रकरण में 19 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
थाना मगरलोड एवं थाना नगरी द्वारा ग्राम कमईपुर एवं डोंगरडुला में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मगरलोड अंतर्गत आरोपी सहानु राम गोड़ पिता स्व.लक्ष्मण गोड़ 45 वर्ष निवासी कमईपुर,थाना मगरलोड द्वारा अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी से 8 लीटर महुआ शराब किमती 1600रुपये जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।आरोपी महादेव गोड़ पिता स्व.लक्ष्मण गोड़ 41 वर्ष निवासी कमईपुर,थाना मगरलोड द्वारा अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी से 7 लीटर महुआ शराब किमती 1400रुपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.126/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।थाना नगरी द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी कृपा राम मरकाम पिता मंगलराम मरकाम 37 वर्ष निवासी डोंगरडुला,थाना नगरी द्वारा अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी से 4 लीटर महुआ शराब किमती 800रुपये एवं बिक्री रकम 200रुपये जुमला 1000 जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना नगरी में अप.क्र.29/24 धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।कुल जब्ती 19 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 3800 रूपये,बिक्री रकम 200 रूपये जुमला 4000 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2),34(A) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।संपूर्ण कार्यवाही में प्रआर.वीरेंद्र चंद्राकर आर.राकेश साहू सैनिक महेश सिन्हा,भेस सिन्हा,राधे बंजारे मआर. त्रिवेणी ध्रुव एवं थाना नगरी से उनि.इंदल राम साहू,आर.सालिक राम पात्रे,जीवन ध्रुव, मआर. सुमन कश्यप, आर.चा.हेमलाल ध्रुव का विशेष योगदान रहा।