Uncategorized
पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने हरी झंडी दिखाकर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ
धमतरी। हमदर्द रक्तदान जन सेवा समिति नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसे पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री चोपड़ा के द्वारा कहा कि की धमतरी हमदर्द रक्तदान ग्रुप की ओर से एक नया एंबुलेंस लाया गया जिसमें मरीजों की सेवा की भावना से लाया गया जो कि यह सेवा भावना हमेशा तत्पर है हमदर्द एक टीम लगभग यहां 10 वर्ष से कार्य कर रही है यह रक्तदान सेवा देने के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा भी देती है नई सुविधाओं के साथ अब एंबुलेंस सेवाएं धमतरी जिले में 2477 उपलब्ध होंगी।इस अवसर पर बंटी रामटेके एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।