प्रतिभा निखारने का मंच है डीजे डांस प्रतियोगिता – ओंकार साहू
धमतरी। धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी (दे) में नववर्ष के उपलक्ष्य में बोलबम कावरिया समिति के तत्वावधान संस्कृतिक स्पेशल डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष हिरवानी सरपंच पीपरछेडी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू चंद्राकर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, थान सिंह साहू उपसरपंच, लोकेश्वर यादव, धनेश्वर सिंह, तेमेंद्र देशमुख, नरेंद्र, हेमंत देशमुख, पंकज चंद्राकर, अमित सहायक, पारसमणी साहू, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, उमेश साहू गजेंद्र साहू, हिमांशु साहू उपस्थित रहे.
विधायक ओंकार साहू ने इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों को नववर्ष पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डांस प्रस्तुति करने के लिए विभिन्न विधाओं के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र के डांस कलाकार इनाम अपने नाम करते हैं, ऐसे हुनरमंद कलाकार हमारे क्षेत्र में विद्यमान है छत्तीसगढ़ी गीत, रीमिक्स सॉन्ग, हिंदी गीत जैसे अनेक विधाओं में अपने कला को दिखाकर नाम रोशन कर रहे है बोल बम कावरिया संघ के कार्यक्रम की सराहना किए एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किए। इस दौरान आयोजक समिति सदस्य भूपेंद्र साहू, तोमेश देशमुख, अजय देशमुख, लकी देशमुख, सागर देशमुख ,मानस देशमुख हिमांशु देशमुख सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।