राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 24 फरवरी से 8 मार्च तक
जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व
धमतरी/ राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन आगामी 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक किया जायेगा। इस दौरान राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, एवं अन्य मंत्रीगणों की उपस्थिति में उद्घाटन, संत समागम एवं समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम विभाग सहित रोजगार तथा उद्योग विकास केन्द्र के विभागीय स्टॉल भी लगाये जायेंगे। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन एवं सतत् निगरानी के लिये अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जी.आर.मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनमण्डलाधिकारी श्रीमती शमा फारूकी को कुलेश्वर मंदिर परिसर एवं लोमश ऋषि आश्रम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था, व्हीआईपी आगमन, पार्किंग, रूटचार्ट, कारकेड, हेलीकॉफ्टर हेतु ईंधन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद श्री सोनाल डेविड को मेला अवधि के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी एवं कुलेश्वर मंदिर परिसर तथा लोमश ऋषि आश्रम में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की नियुक्ति तथा राजिम मेला में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य को पास जारी करने का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल को तात्कालिक चिकित्सा सेवा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री आर.एल.देव को राजीव लोचन मंदिर परिसर एवं लक्ष्मण झूला के लिये सभी व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता विद्युत मंडल कुरूद श्री जी.के.बंजारे को कुलेश्वर मंदिर एवं लोमश ऋषि आश्रम में आवश्यक रोशनी व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.के.शुक्ला को पेयजल व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी श्री बंसत कोर्राम को संत महात्माओं के लिये भोजन निर्माण हेतु कारीगर उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।
इसके साथ ही जिला परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद को हल्के एवं अन्य वाहन मिनिबस, बस, मेटाडोर उपलब्ध कराने, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री डी.एस.कुशवाहा को मुख्य मंच की प्रतिदिन सजावट, सत्कार, सहायक संचालक जनसम्पर्क को श्री राहुल सिंह को सम्पूर्ण माघी पुन्नी मेला का प्रचार-प्रसार, उप संचालक समाज कल्याण श्री अखिलेश तिवारी को दिव्यांगों के अनुरूप व्यवस्था एवं विभागीय स्थल प्रदर्शन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक चौहान को जिला धमतरी के अंतर्गत मेला परिसर की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी मगरलोड श्री राजेन्द्र पटौती और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत कुरूद श्री अशोक चौहान को साफ-सफाई, पर्व स्नान एवं शोभायात्रा हेतु रथ, झांकियों, फॉगिंग मशीन के व्यवस्था तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी धमतरी श्री आशुतोष खरे को मेला परिसर में विद्युत एवं साउंड सिस्टम से संबंधित सभी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।