मात्र दो सालो में दूध के दाम 8 रूपए बढ़ाने और दूध के दाम जल्द दिलाने के लिए पशुपालक किसानो ने जताया दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू का आभार
पशुपालन को प्रेरित कर पशुपालको की आय बढ़ाना उद्देश्य-विपिन साहू
दुग्धमहासंघ मर्यादित शीत केंद्र मुजगहन में क्षमता विकास, शासन की योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्धमहासंघ मर्यादित शीत केंद्र मुजगहन जिला धमतरी में जिला सहकारी संघ मर्यादित द्वारा जिले में कार्यरत समस्त प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों के प्रबंधक व लेखापाल हेतु प्रबंधन व लेखा, दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण तथा पदाधिकारियों व दुग्ध सहकारी क्षेत्र से जुड़े सदस्यो हेतु नेतृत्व विकास,क्षमता विकास के साथ ही शासन की योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि विपिन सखाराम साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य दुग्धमहासंघ मर्यादित ने दीप प्रज्वलित कर किया. जंहा प्रशिक्षित व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर विपिन साहू ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि किसान भाइयो समिति सदस्यों को प्रशिक्षित करने बड़े बड़े अधिकारी आये है.हमे इसका लाभ उठाना चाहिए.सहकारिता से जुड़े हैं लेकिन इसका लाभ किस प्रकार ले सकते हैं इस ओर ध्यान दे.इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यही है कि किस प्रकार हम बेहतर तरीके से पशुपालन कर सके अपनी आय बढ़ा सके.पहले छत्तीसगढ़ में दुग्ध का उत्पादन ज्यादा था अब कम हो रहा है ऐसा क्यों हो रहा है इस पर मंथन करे.छग शासन की कई योजनाए है लेकिन जानकारी के आभाव में योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते हैं.भूपेश सरकार पशु पालको के साथ है उनकी स्थिति सुधारने का हरसंभव प्रयास कर रही है.दुग्धसंघ में दूध का आवक बढ़ा है.और भी ज्यादा प्रयास और सहयोग की उम्मींद आप सभी से करता हु.
ज्ञात हो कि जब से विपिन साहू दुग्धसंघ अध्यक्ष बने है तब से दूध के दाम में अबतक 8 रूपए की वृद्धि की जा चुकी है.पहले 27 रूपए प्रति लीटर दूध खऱीदा जाता था अब 35 रूपए पशु पालकों को प्रदान किया जा रहा है.साथ ही पहले जंहा शीत केन्द्रो में दूध बेचने पर रकम 65-70 दिनों में मिला करता था वो अब जल्द लगभग 10 दिनों के आसपास मिल जाता है इस सुविधा के लिए पशुपालक किसानो ने दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू का धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए ह्रदय से आभार जताया है.कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता डॉ एमएस बघेल उपसंचालक पशुचिकित्सा , पंकज सिन्हा – बीएमसी संघ प्रतिनिधि सेमरा, सत्यप्रकाश – लीड मैनेजर, मनीष कुमार सिंह डिप्टी मैनेजर पीएनबी टीआर. वर्मा पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ स्मृति श्रमण टेमललाल साहू अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्या , नंदकुमार साहू, प्रेमलाल साहू, रामप्रसाद साहू संचालकगण जिला सहकारी संघ,अलख राम साहू अध्यक्ष तरसींवा सुरेन्द्र चंद्राकर तमेश्वरी साहू अध्यक्ष कुर्रा भीम बाई कुमारी बाई सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित रहे.