एसपी प्रशांंत ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार बेहतर पुलिंसिंग को दे रही अंजाम
अपराधो की रोकथाम के साथ ही अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
धमतरी। एसपी प्रशांंत ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार बेहतर पुलिंसिंग को अंजाम दे रही है। अपराधो की रोकथाम के साथ ही अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे अपराधों के ग्राफ में कमी आ रही है। ज्ञात हो कि एसपी प्रशांत ठाकुर जब से जिले में पदस्थ हुए लगातार अधिनस्थो के कार्यो की समीक्षा करते रहते है। समय-समय पर क्राईम मीटिंग लेकर अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए निर्देशित करते रहते है। स्वयं भी थानों, चौकियों का निरीक्षण कर थानों के कार्यप्रणाली में सुधार करते है। पिछले कुछ समय में जिला पुलिस द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गये। एसपी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के होने के बाद भी जिले में कंही भी चुनाव के दौरान अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। एसपी स्वयं चुनाव के दौरान पल-पल की सतत् मॉनीटरिंग करते रहे इसलिए जिला प्रदेश में मतदान में अग्रणी रहा। बीते कुछ समय में एक के बाद एक कई बड़े मामलो का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया। लगातार होटल लॉजो की चेकिंग कर संदिग्धो पर शिकंजा कसा गया। दिल्ली के ठग गिरोह का गिरफ्तार किया गया। शराब दुकानों के बाहर अवैध रुप से संचालित खोमचो पर कार्रवाई कर अवैध रुप से शराबखोरी पर लगाम लगाया गया। सैकड़ो गुम मोबाईल जिनके मिलने की उम्मीद लोग छोड़ चुके थे। उन्हें तलाश कर उनके सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त चोर आदतन अपराधी, चाकूबाजो, हमलावरो आदि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर सख्ती बरती गई। एसपी प्रशांत ठाकुर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने काफी गंभीर रहे है। उनके मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा लगातार यातायात को बेहतर बनाने प्रयास किया जा रहा है।
अर्जुनी, कोतवाली व सायबर के बेहतर समन्वय से अपराधो पर लगाम
एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में जिले के थानों के बीच बेहतर समन्वय नजर आ रहा है। जिससे पुलिसिंग भी बेहतर हो रही है। अर्जुनी, सिटी कोतवाली व सायबर सेल शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले अपराधो में टीम के रुप में कार्य करते है। और सूचनाएं साझा करते हुए संयुक्त रुप से प्रयास कर अपराधो पर लगाम लगा रहे है। बीते समय पर ऐसे कई मामले सामने आए है। जिनमें तीनों टीम के समन्वय से अपराधियों पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।