बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं घर बैठे मतदान की मिलेगी सुविधा
जिले में है 6 लाख 21 हजार से अधिक मतदाता जिनमें 10 हजार से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांग, 91 ने दी घर बैठे मतदन की सहमति
चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग 3800 कर्मचारियों व 300 वाहनों की है आवश्यकता
धमतरी । प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद और सिहावा भी शामिल है। इस बार शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग कार्य कर रहा है। जिसके तहत बुजुर्ग (80 वर्ष से अधिक उम्र) जो चलने फिरने में सक्षम न हो और 40 प्रतिशत ज्यादा दिव्यांग जिन्हें मतदान केन्द्रो तक आने में परेशानी हो उन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिए मतदाताओं से सहमति लेकर घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान कराया जा सकता है। इसका एक मात्र उद्देश्य मतदान शत् प्रतिशत कराना है। बता दे कि जिले में कुल 6 लाख 21149 मतदाता है। जिनमें सिहावा विस में 1 लाख 93078 कुरुद विस में 2 लाख 8382 और धमतरी विस में 2 लाख 19689 मतदाता है। इन मतदाताओं में 4415 बुजुर्ग और 5983 दिव्यांग शामिल है। कुल 10 हजार दो सौ से अधिक दिव्यांग व बुजुर्ग है जो घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान का लाभ ले सकते है। जिनमें से 91 लोगो ने घर बैठे मतदान की सहमति दी है। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधायें जैसे मतदान केन्द्रो में रैम्प आदि की सुविधा भी दिव्यांग मतदाताओं को दी जायेगी। 100 प्रतिशत मतदान हेतु लगातार स्वीप अभियान चलाकर सभी वर्गो को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। गत वर्ष 84 प्रतिशत से अधिक मतदान जिले में दर्ज हुआ था। इस बार 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
इस बार मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने लगभग 3800 कर्मचारियों की आवश्यकता है। मतदान के पूर्व व बाद में दलों को लाने ले जाने हेतु लगभग 300 गाडिय़ों की आवश्यकता होगी इस हेतु गाडिय़ों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें सामान्य राजनीतिक रुप से संवेदनशील, अति संवेदनशील केन्द्रो के आधार पर आयोग द्वारा तैयारियां व सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।