बैंड बाजे, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से होगा परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत – खिलेश्वरी किरण
जिला एवं मण्डल की अगुआई मे कार्यकर्ता कर रहे तैयारी
धमतरी भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा 22 को धमतरी पहुँच रही है । परिवर्तन यात्रा की तैयारी हेतु वृहत स्तर पर तैयारी चल रही है । पार्टी संगठन प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कर रहा है । व्यवस्था मे लगे कार्यकर्ता अपने स्तर पर साज सज्जा एवं अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं को बेहतर व्यवस्था मिल सके इसकी चिंता मे लगे हैं । बुधवार को ग्राम देमार मे आसपास के 10 गाँव के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, महामंत्री कविन्द्र जैन, विधानसभा संयोजक अरविंदर मुंडी पहुंचे ।
देमार मे स्वागत कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती खिलेश्वरी किरण एवं मुरारी यदु ने बैठक मे तैयारियों के विषय मे बताया कि आतिशबाजी, पुष्प वर्षा एवं बाजे गाजे के साथ परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा । जिलाध्यक्ष शशि पवार सहित जिला एवं मण्डल की सक्रियता से कार्यकर्ताओं मे इस कार्यक्रम को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है ।
यात्रा के मार्ग को झंडों और होर्डिंग्स से सजाया जा रहा है । बैठक मे मण्डल महामंत्री अमन राव, कोमल यादव, संजय साहू, परमेश्वर साहू, अंगेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।