कुरुद के निर्दलीय प्रत्याशी पर ब्लेड से हमला, अपराध दर्ज
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । निर्दलीय प्रत्याशी तोमेश कुमार साहू पर ब्लेड से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात कार सवारो ने हमला किया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। रविवार की रात्रि यह घटना कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम बगौद से सामने आई है। बताया गया कि गांव में तालाब के पास युवक तोमेश साहू पिता विन्रम साहू टहल रहा था इस बीच कार में सवार होकर तीन चार युवक आये और गाड़ी से उतरकर उस पर हमला कर दिया। तोमेश का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करते हुये ब्लेड से वार किया गया है। जो कि उसके एक हाथ के बाजू में लगा है, हालांकि उसे ज्यादा चोट नही लगी है। ईधर घटना के बाद युवक ने कुरुद थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवको पर अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। मालुम हो कि आगामी दिनो में विधानसभा चुनाव है जिसे लेकर पुलिस तैयार है और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने प्रयास जारी है। वही इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। क्योकि युवक को कुरुद विधानसभा का निर्दलीय प्रत्याशी बताया गया है। कुरुद थाना प्रभारी दीपा केवट ने नवभारत को बताया कि उक्त घटना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।