पूर्व राज्य सचिव प्रदीप साहू को मिला अर्पण सेवा सम्मान
धमतरी। डॉ. प्रदीप कुमार साहू सहायक प्राध्यापक को शकुन्तला फाउण्डेशन रायपुर द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मॉ दन्तेश्वरी हर्बल समूह की अध्यक्ष अपूर्वा त्रिपाठी, अध्यक्षता डॉ प्रियाक्षी शर्मा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रेखा गुल्ला, इंजिनियरिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर पलक जायसवाल बिलासपुर और बाल ककल्याण परिषद की सदस्य प्रीति अजय बेहरा द्वारा अर्पण सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रदीप कुमार साहू पूर्व में राज्य सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ रायपुर के पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड 19 विषम परिस्थितियों में कोरोना से बचने के उपाय, जनजागरूकता, कोविड चिन्हाकित मरीजों के बीच में पहुंच कर मोटीवेशन प्रोग्राम, कोरोना टीकाकरण, जरूरत मंदो को राशन व अस्पताल में भर्ती मरीजों को सहायता प्रदान करना जैसे उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया। धमतरी में जिला संगठक रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी में रहकर उनके द्वारा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के योजनाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया गया। परिणाम स्वरूप बेस्ट अधिकारी के रूप में राजभवन रायपुर में तत्कालिक राज्यपाल अनुसुईया उईके के हाथों 10 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया है।