स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव पर विधायक अजय चन्द्राकर का नागरिक अभिनंदन
युवा दिवस पर वन्देमातरम परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। वन्देमातरम परिवार द्वारा राष्ट्रनायक स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर का वन्देमातरम परिवार की ओर से युवा साथियों द्वारा, मातृशक्तियों द्वारा, जनप्रतिनिधियों द्वारा, मीडिया के साथियों द्वारा, प्रतिष्ठित एवं धर्म प्रेमियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।
स्वामी जी के जयंती को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा की शानदार देशभक्ति गीतों सहित विभिन्न मनभावन गीतों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद, अध्यक्षता एल.पी. गोस्वामी संरक्षक अधिवक्ता संघ, विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्षगण- ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर, स्वामी विवेकानंद वार्ड पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव, न.प. पूर्व उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, प्रतिष्ठित नागरिक कुलेश्वर चन्द्राकर, मालकराम साहू, लोकरंग अर्जुन्दा के संचालक आनंद देव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्य मार्गदर्शन मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर द्वारा आयोजन के अध्यक्षीय मार्गदर्शन एल.पी. गोस्वामी द्वारा, एवं संस्था की ओर से स्वागत भाषण वन्देमातरम परिवार अध्यक्ष भानु चन्द्राकर द्वारा समस्त अतिथियों का अभिनंदन करते हुए 15 से 20 वर्षों से अनवरत चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया, मंचीय संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रभात बैस एवं कार्यक्रम का आभार संस्था के सदस्य एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में वन्दे मातरम् परिवार के सदस्यों सहित नगर एवं क्षेत्र के हज़ारों दर्शकों ने देर रात तक आयोजन का आनंद लिया।