अयोध्या के नव निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देश में मनेगी खुशियों की दिवाली- राजा रोहरा
22 जनवरी को देश में एक नए अंदाज में दीपावली मनाने की तैयारी में सनातन हिन्दू समाज के लोग जुटे हुए है । ये दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा । भारत में साल में दो दो दीपावली मनाने की एक नई परंपरा की शुरुवात होगी।
आज देश के हर कोने में भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष पूजा की तैयारिया बहुत जोर शोर से चल रही है ।इसके साथ साथ एक नया जोश सभी व्यापारियों में भी दिख रहा है । इस विशेष उत्सव में व्यापार में भीं वृद्धि की संभावना देख रहे है , जिसमे कुम्हार दिए और भगवान की प्रतिमाएं बना बेचने की तैयारी कर उम्मीद लगा रहा है , फटाके के व्यापारी भी बड़े जोश के साथ फटाको के बिक्री को उत्सुक है, इसी कड़ी में फल,मिठाई, पूजा सामग्री, कपड़े के सभी व्यापारी एक नई आशा के साथ अपने अपने दुकान सजाने की तैयारी कर ली है ।देश के हर हिंदुओ को इस दिन आगे आकर नए वस्त्रों ,के साथ हर घर हर दुकान में पूजा अर्चना और दिए जला सनातन हिन्दू धर्म का झंडा बुलंद करना चाहते हैं।हर घर में भगवान राम की स्तुति और भजन अब बहुत सुनाई भीं पड़ रहे है जिससे कहा जा सकता है की 20 से 22 जनवरी तक देश में एक नई दीपावली मनाई जा रही है ।
हम सभी से धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अपील करते है आप सभी इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मानने के लिए बाजार निकले और सभी के साथ खुशियां बाटे, नए दिए खरीदे,कपड़े खरीदे,मिठाई खरीदे, सभी अपने घरों में भगवान राम का भगवा झंडा लहराए ,घर को लाइटिंग से सजाए । ताकि पूरा शहर शहर गांव गांव दीपावली के रंग में रंग जाए ।