पेट्रोल भराने आए युवकों ने पेट्रोल पंप में की 30 हजार की लूट
शराब पीने मांगा पैसा, नहीं देने पर लोहे की राड से हमला कर लूटा ठेले का गल्ला
धमतरी. भखार थानान्तर्गत पेट्रोल पंप में लूट की वारदात हुई। ग्राम पीपरछेड़ी मोड़ के पास स्थित श्री फ्यूल्स में कार क्रमांक सीजी 04 एनडी 4342 के चालक व अन्य साथियों द्वारा गुरुवार की रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे पंप में पहुंचे।
इसी दौरान कार में डीजल डलवाने लगे 5 युवक अचानक कार से निकले और आफिस के कांच को ईंट से तोड़कर भीतर प्रवेश कर रखे 30 हजार रुपये को लेकर फरार हो गये। इसके पश्चात पंप के कर्मचारियों ने पंप के मालिक दिनेश देशमुख को सूचना दी फिर अर्जुनी थाना में शिकायत की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार मालिक ने कार किराये में दिया है जिसके पश्चात आगे जांच कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार कोतवाली थाने के पास श्री जी कंचा सोडा वाला सोडे का ठेला लगाता है जो कि रात में अपना धंधा कर घर लौट रहा था। इसी बीच जब वह कचहरी चौक से पहले मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंचा था, तब मुण्डुल गोली, विक्की गिड्डी व एक अन्य आये जो कि बाइक में सवार थे।
शराब पीने पैसे मांगे नहीं देने पर उसके पैर में किसी लोहे के हथियार से हमला किये, जिससे सोडे वाला जमीन में गिर गया। फिर युवक उसके गल्ले में रखी रकम लेकर फरार हो गये, चूंकि यह घटना कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर कचहरी चौक में हुई थी। जहां पर पहले से ही लोग मौजूद थे, तो कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई थी। सोडा वाले विक्रम गुप्ता व उनके पिता रमाकांत गुप्ता ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत किये है। उक्त मामले के आरोपियो ने कल शहर में एक और वारदात को अंजाम देते हुए लालबगीचा में चेतन पैलेस के पास आवेदक योगेश देवदास को रास्ते में रोका और इतने रात को कहां जा रहे हो कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुक्का व लोहे की राड से मारपीट कर चोट पहुंचाया। जिस पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कुरुद थानान्तर्गत ओमप्रकाश साहू ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि ग्राम चर्रा में अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे तभी पेट्रोल खत्म होने के कारण वाहन खड़ी कर पेट्रोल लेने गया वापस आकर देखने पर वाहन गायब था। जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सिहावा थानान्तर्गत वैधराम मरकाम ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएल 4354 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पं. राम नेताम का एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसके सिने, सिर व पैर पर गंभीर चोटे आई है।
22 लोगो पर हुई कार्रवाई
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 17 मई को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 3 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं नगरी, रुद्री, भखारा पुलिस द्वारा धारा 151 व 107, 116 के तहत कुल 19 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।