परिणाम के बाद तनाव व करियर गाइडेंस हेतु 30 मई तक होगा हेल्पलाइन का संचालन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेशानुसार हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित है। विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के बाद तनाव के प्रबंधन, करियर,विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए मनोवैज्ञानिक,करियर काउंसलर सुश्री अरूणा जैन, उप सचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन, हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में श्रीमती प्रीति शुक्ला द्वारा परीक्षार्थियों अभिभावको में परीक्षा परिणाम से पूर्व उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। आज हेल्पलाईन में विभिन्न जिलों से
पूरक का फार्म कब आ रहा है? क्रेडिट योजना से पेपर देना है, श्रेणी सुधार के संबंध मे जानकारी चाही गई। पुनर्मूल्यांकन करना है, जैसे विभिन्न प्रश्न पूछे गये। जिनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।हेल्पलाईन का संचालन 30 मई तक रविवार को छोड़कर शेष दिवस में संचालित होगा.