ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व विधायक होरा ने किया जनसंपर्क
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी विधानसभा के ग्राम संबलपुर ,छाती एवं कंडेल में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही श्री होरा ने कांग्रेस के न्याय योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में दिये गये जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान ओंकार साहू विधायक धमतरी, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा, पंकज महावर ,मोहन लालवानी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपीन साहू, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू, वसीम कुरैशी, मदमोहन खंडेलवाल, विक्रांत शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी मनोज साहू, भूपेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।