Uncategorized
स्व. आईदान जी लोढ़ा के चौदवें पुण्यतिथि पर 6 को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
धमतरी. परम पूज्य विशुद्ध सागर जी म.सा. आदि ठाणा तीन की प्रेरणा से जिन शासनप्रेमी स्व. आईदान जी लोढ़ा के चौदवें पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 अगस्त सुबह 9 बजे से धनकेशरी मंगल भवन आमापारा में आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर में डाक्टर श्रेणिक नाहटा (एमडीएस), दुर्ग इंटरनेशनल बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड होल्डर, भारत विभुषण डॉ सरोज बेन जोशी से प्रशिक्षित द्वारा जालधंर बंद पद्धति द्वारा उपचार किया जायेगा। शिविर के आयोजक जीवनलाल, राकेश, दिलीप, प्रदीप, संजय, अजय, एवं समस्त लोढ़ा परिवार है।