मलकानगिरी से अयोध्या निकले पदयात्रियों का भखारा में हुआ स्वागत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रहा है। इसी भक्ति भाव से ओडिशा मलकानकिरी के दो राम भक्त जगदलपुर, कोंडागांव, चारामा, धमतरी होते हुए भखारा पहुंचे। जहां से पैदल यात्रा करते हुए रायपुर, बिलासपुर, शहडोल आदि रास्तों से होकर अयोध्या पहुंचेंगे। पदयात्रियों का स्वागत नगर पंचायत भाखारा में हुआ। पदयात्री भगवान दुर्गा ओर दिनेश पटनायक ने बताया कि विगत दस दिनों से लगभग चार सौ किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए अयोध्या नगरी पहुंचने मे कुल 1250 किलो मीटर यात्रा करनी है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व वे अयोध्या पहुचेंगे। सिर्फ एक छोटा बैग कंधे पर लेकर प्रफुल्लित होकर इस यात्रा पर निकले हैं। जिस दिन का कई पीढिय़ों को 500 वर्षों से इंतजार था। नगर वासियों ने आत्मीयता से अभिनंदन किया। इस अवसर पर गिरिराज सोन, कंवर लाल, राम गोपाल देवांगन, हरख जैन, चूड़ामणि साहू, हरीश साहू, विष्णु साहू, राम कृष्ण नेताम, रोशन केला, जितेंद्र साहू, अभिषेक शिंदे, प्रवीर, धनुष देवांगन, सुमित पांडे, राम सेवक कंवर, रवि सिन्हा, संतोष, हेमंत, मनीष, संतोष आदि सहित नागरिक उपस्थित रहे।