प्रशासन की समझाईश के बाद भी लापरवाही बरत रहे लोग
फोटो, सेल्फी के चक्कर में खतरो से खेल रहे लोग
धमतरी। अच्छी वर्षा से जिले के नदी, नाले उफान पर है। बांध भी लबालब है। ऐसे में पर्यटकों की संख्या इन स्थानों पर बढ़ी है। लेकिन लोग यहां लापरवाही बरत कर अपनी जान जोखिम में भी डाल रहे है। ज्ञात हो कि गंगरेल रुद्री सहित अन्य बांधो से पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे खूबसूरती के साथ खतरा भी बढ़ गया है। गंगरेल में लापरवाही की सूचना पर पूर्व में कलेक्टर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई थी। साथ ही कलेक्टर द्वारा यह निर्देश भी दिया गया है कि समझाईश के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना वसूला जाये। इन दिनो रुद्री का नजारा आंखो को भा रहा है। पानी छोड़े जाने से यहां के खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। इनमें से कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे है। वे डेंजर जोन में जाकर फोटो, सेल्फी लेने से भी नही चूक रहे है। यही दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। बता दे कि रुद्री में जिस स्थान पर लोग जाकर फोटो सेल्फी ले रहे है वहां से नीचे सिर्फ पानी और पत्थर रहता है। आजु-बाज किसी प्रकार का न तो घेरा है न ही कोई रोक टोक करने वाला ऐसे में एक समय पर ज्यादा लोग भी यहां पहुंच जाते है। जिससे गिरने या हादसा होने का खतरा और बढ़ जाता है।
हादसों से नहीं ले रहे सबक
प्रदेश व देश भर में कई स्थानों पर लापरवाही के कारण डूबकर मरने की खबरे लगातार आ रही है। बाउजूद इसके लोग सबक नहीं ले रहे है। जिले में भी लोग लापरवाही बरतकर अपनी जान ही जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे है। कुछ स्थानों पर जहां खतरा रहता है वहां महिलायें अपने छोटे बच्चो को भी लेकर पहुंच जाती है। ऐसे लोगो में समझाईश का असर होगा ऐसा प्रतीत नहीं होता इसलिए पुलिस को अब सख्ती बरतने की आवश्यकता है।
नहीं रहता गार्ड तैनात
रुद्री के साथ ही गंगरेल बांध के डेंजर जोन में पर्यटक अटखेलिया करते रहते है। नरहरा धाम में पानी का स्तर बढ़ा है। फिर भी लोग यहां नहाने से नहीं चूकते ऐसे में इन स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए ताकि विडम्बना है कि उक्त स्थानों पर किसी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते न ही पुलिस जवानों की तैनाती रहती है। इसलिए भी लोग बेखौफ होकर लापरवाही बरतते है।