गांधी जयंती के दिन निगम से स्वच्छता केंद्रित विशेष सामान्य सभा करने, विपक्ष ने की मांग
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा, महापौर में यदि नैतिक साहस है तो निगम के मंदिर के माध्यम से जनहित मे करे बहस
धमतरी । निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने कहा कि स्वच्छता के विषय को केंद्र बिंदु बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम के माध्यम से जनहित के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की माखौल उड़ा रही है निगम का स्वच्छता विभाग जहां कचरा घोटाला ,डस्टबिन खरीदी धाम की, रिक्शा घोटाला, सामग्रियों की खरीदी मे अनियमितता, पब्लिक टॉयलेट के नाम पर लाखों की हेराफेरी जैसे अनेक कार्यों पर नित्य नये आयामों को वहां की जिम्मेदार लोग अंजाम दे रहे हैं जिसका खामियाजा शहर की जनता भोग रही है उक्त संबंध में विपक्ष द्वारा लगातार आवाज उठाई जाती है लेकिन उसे भी नजर अंदाज करने का घृणित प्रयास किया जाता है यहां तक की 4 साल होने को जा रहे हैं और एक भी सामान्य सभा बजट बैठक को छोड़कर नहीं हुई है विशेष सामान्य सभा क्या होता है पार्षद तो जानते नहीं है स्वच्छता आज जन्मदिन की आवाज बनकर मुख्य एवं महत्वपूर्ण निगम का एजेंडा है ऐसे में नगर निगम के विपक्ष के सभी पार्षदगणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगवाई में निगम अधिनियम में किए गए प्रावधान के तहत गांधी जयंती की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए विशेष सामान्य सभा बुलाई जाने की मांग की गई है श्री रोहरा ने महापौर को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस बचा हुआ है तो जनता एवं शहर के हित में स्वच्छता विभाग के उंगली उठ रहे सारे विषयों को प्रमाण के साथ रखें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। महिला पार्षद श्यामा साहू अधिनियम की धारा 30 का हवाला देते हुए हमारी सबसे मजबूत एवं शक्तिशाली सदन को कमजोर करने तथा सामान्य सभा की बैठक ना बुलाने के लिए रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि महापौर, एमआईसी सदस्यो को जनता कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि सभी पार्षदों को उनके प्रजातांत्रिक नैतिक अधिकार से निगम के यह जिम्मेदार लोग वंचित किये है। विशेष सामान्य सभा बुलाकर स्वच्छता पर चर्चा करने की मांग करने वाले पार्षदगणों में पार्षदगण पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।
—————————