छत्तीसगढ़ में जातिगत समीकरण आधार नहीं है कांग्रेस सभी वर्ग को प्राथमिकता देती है – पारस चोपड़ा
राहुल गांधी व कुमारी शैलजा ने कलेक्टिव लीडरशीप को दी है प्राथमिकता
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने की पत्रकारों से चर्चा, जिले के तीनों विधानसभाओं के आब्जर्वर रहे मौजूद
आगमन पर होरा निवास में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, धमतरी चुनाव कार्यालय पहुंच तैयारियों का लिया जायजा
धमतरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पारस चोपड़ा कल धमतरी पहुंचे वे प्रियंका गांधी के आज कुरुद में सभा के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पत्रकारों से चर्चा की। जिसके उपरांत वे कांग्रेस के धमतरी चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां प्रचार-प्रसार व चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ कुरूद आब्जर्वर चरणजीत सिंह शेरी, धमतरी आब्जर्वर बलवान सिंह, नगरी आब्जर्वर राजेश चाण्डी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि कल श्री चोपड़ा कुरुद विधानसभा में आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके पश्चात धमतरी पहुंचे जहां रायपुर रोड पर पूर्व विधायक, पीसीसी उपाध्यक्ष व मुख्य चुनाव संयोजक गुरुमुख सिंह होरा निवास सानिध्य भवन पहुंचे जहां एल्डरमेन नरेश जसूजा, कांग्रेस नेता वसीम कुरैशी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात श्री चोपड़ा व तीनों विधानसभा के आब्जर्वरों ने पत्रकारो से चर्चा की। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पारस चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कुरूद व बालोद में आमसभा को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। कुरूद के पूर्व मंत्री के 15 साल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और विलासितापूर्ण जीवन से कुरूद की जनता में आक्रोश है। कुरूद प्रत्याशी श्रीमती तारिणी चंद्राकर अच्छे मतों से विजय प्राप्त करेंगी। राहुल गांधी ने कलेक्टिव लीडरशिप को प्राथमिकता दी है। किसी भी व्यक्ति का चेहरा सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ा जा रहा है। कांग्रेस में आम कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बनने का माद्दा रखता है।
श्री चोपड़ा ने कहा कि धमतरी जिले को वह मिनी भारत मानते हैं। यहां गुजराती, जैन, मराठा सभी वर्ग को मौका मिला है। कांग्रेस की भावना जाति समीकरण की नहीं है। यह कांग्रेस की नीति नहीं है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए तीनों सीटों पर प्रत्याशी चयन किया गया हैं। धमतरी के प्रत्याशी का चयन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। श्री चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कम समय में कलेक्टिव लीडरशिप के माध्यम से स्थिति को साफ किया है। भूपेश सरकार के नेतृत्व में सभी वर्ग के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। पारस चोपड़ा ने कहा कि महादेव एप सट्टा के बारे में चुनाव में नेताओं का बयान आधारहीन रहता है। ईडी ने जांच को बाकी बताया है, यह आरोप सिद्ध नहीं है। झूठे मामले में फंसाकर सत्ता में आने की सोच दुर्भाग्य है।