साहू समाज है शिक्षित एवं मेहनती समाज – विजय देवांगन
साहू समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
धमतरी। आमातालाब रोड स्थित मां कर्मा साहू समाज भवन मे किचन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन के मुख्य अतिथि, अध्यक्षता जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ,विशिष्ट अतिथि साहू समाज के अध्यक्ष मुरारी लाल साहू एवं महिला उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू और समाज जनों के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा साहू समाज भवन में किचन शेड का शिलान्यास कर सब के सुख शांति और हित की कामना की। महापौर विजय देवांगन ने कहा समाज के बिना हम कुछ भी नहीं है। समाज को जोडऩे और सशक्त बनाने के लिए, समाजिक कार्यक्रम आदि जब भी समाज ने हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया। तब-तब हमने अपने पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम किया।
अवैश हाशमी ने कहा कि साहू समाज ने नवाचार कर समाजिक कुरूतियों को दूर करने जो पहल की है जो अपने आप में बेमिसाल है, सभी समाज के लोगो के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया गया है। उक्त अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के महामंत्री यशवंत साहू,तहसील साहू समाज अध्यक्ष शहर धमतरी रोहित कुमार साहू, तहसील साहू समाज शहर धमतरी की महिला उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष ईश्वर साहू,संरक्षक कमलेश कांत साहू, कोषाध्यक्ष भोलाराम साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष श्रवण साहू, साहू समाज के अध्यक्ष मुरारी लाल साहू, देवदत साहू,राजू साहू,रोशन साहू,मातृशक्ति लता साहू, जानकी साहू ,संगीता साहू ,सविता साहू,ललिता साहू ,मीरा साहू ,शैलेंद्री साहू ममता साहू, रुपवति साहू ,लक्ष्मी साहू,भूमिका साहू,प्रभा साहू, हिमेश्वरी साहू उपस्थित थे।