Uncategorized
आमदी में छात्राओं को किया गया सायकल वितरण
धमतरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमदी में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर हेमन्त माला, अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, ज्योति साहू, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति प्राचार्य केके साहू, सदस्य कोमल यादव पार्षद, सुरेश साहू, बाबूलाल पटेल, अनुज राम साहू, निर्मला साहू, अंजली साहू आदि उपस्थित थे।