Uncategorized
सियान जतन कार्यक्रम में बुजुर्गों को किया गया मतदान के प्रति जागरूक
जिले के आयुर्वेद अस्पतालों में दी गई मतदान की शपथ
धमतरी । जिले में आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा नित नए कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है।
एक ओर जहां 18 साल से अधिक आयु के नए मतदाता उत्साह से जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं, वहीं जिले के बुजुर्ग मतदाता भी इससे अछूते नहीं हैं। गत दिनों जिले के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में सियान जतन कार्यक्रम के तहत अपना इलाज कराने पहुंचे बुजुर्गों को मतदान की शपथ दिलाई गई।