हाईवा ने कुचला बाइक सवार को, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
धमतरी। कुरूद रेलवे स्टेशन के पास बने ओवरब्रिज में भाटागांव के मोटरसाइकिल चालक सहित दों अन्य सवारों को अपनी चपेट में लेते हुए हाईवा चालक ने बुरी तरह कुचल दिया। जिससे खून से लथपथ हालत में घायलों को तत्काल रायपुर रेफर किया गया। बताया गया है कि जहां तीनो गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन को हाइवे मे छोड़कर भाग गया। इस हादसे के बाद घंटों नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर पिता बलराम, धरम पिता कार्तिक अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर भाठागाँव से कुरूद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान संगवारी ढाबा के आगे नहर में बने ओवरब्रिज पर सामने की दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाईवे वाहन क्रमांक सीजी 4 पीडी 5112 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 के एक्स 9558 में सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार एवं चालक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें तत्काल रायपुर रिफर किया गया। जहां गंभीर रूप से घायल शेखर, धरम तथा उनके रिश्तेदार का इलाज जारी है। इस घटना संबंध में कुरूद पुलिस द्वारा वाहन चालक और वाहन मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। यह जानकारी नहीं लग पाई थी।