शहर की प्रमुख समस्याओं से हाशमी ने सीएम को अवगत कराकर रखा विकास की मांग
धूल से राहत दिलाने गौरवपथ की तर्ज पर मुख्य मांर्ग में डामरीकरण व सौंदर्यीकरण की मांग
धमतरी में मेडिकल एवं इंजीनियरिग कॉलेज समेत अन्य मांगों को ले सौंपे ज्ञापन
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संकल्प शिविर में धमतरी आगमन हुआ, जिसमे कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए शहर हित की मांगों को उनके समक्ष ज्ञापन सौंपकर रखा। धूल की समस्या से निजात के लिए शहर के बीच मुख्य मार्ग को डामरीकरण कर गौरव पथ की तर्ज पर आजू-बाजू सौंदर्यीकरण की मांग रखी। इसी तरह उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को दूसरे शहरों में न जाना पड़े इसलिए मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया। गंगरेल बांध प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है, इसका भव्य सौंदर्यीकरण कर पर्यटकों को और अधिक आकर्षित किया जा सकता है, गंगरेल के अंदर जो गार्डन था वह वीरान हो गया उसका बेहतर उद्धार जरूरी है। नरहरा जल प्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाने से प्रदेश के पर्यटन के नक्शे में धमतरी को अलग पहचान मिलेगी।स्टेशन पारा के 287 झुग्गी झोपड़ी परिवार वालों के लिए बहुमंजिला पीएम आवास का काम जल्द कराया जाए ताकि बस्ती के लोगो का व्यवस्थापन किया जा सके। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए उचित व्यवस्था करते हुए धमतरी में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पहल किया जाए। उधोगो की स्थापना करने से धमतरी का कारोबार बढ़ेगा तथा रोजगार भी अधिक लोगो को मिल सकेगा। ब्रॉडगेज बनने से निश्चित ही धमतरी का विकास होगा। ब्राडगेज को एक तरफ गुण्डरदेही,बालोद बस्तर से और दूसरी तरफ नगरी सिहावा होते उड़ीसा से जोड़ने से विकास की संभावना और बढ़ेगी। इन सब मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर धमतरी को जल्द ही विकास की सौगाते देने की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है।