Uncategorized

जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने धमतरी विस से की कांग्रेस से टिकट की दावेदारी

सालो से है पार्टी के प्रति समर्पित हो सकते हैं, कांग्रेस के मजबूत दावेदार

कार्यकर्ताओ और समर्थको के साथ ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष व प्रशासनिक महामंत्री को दिया आवेदन

धमतरी. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार आज राजीव भवन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने समर्थको के साथ धमतरी विस से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की.इस सम्बन्ध में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू व ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण प्रशासनिक महामंत्री युवराज को शर्मा को आवेदन सौंपा.इस दौरान नीशू चंद्राकर के समर्थक विश्राम साहू, डॉ ओम प्रकाश सेन, अनिल सागर, भगवान सिंह सोनवानी, दिनेश राजपूत,खुबलाल साहू, लवण किशोर साहू, सुरेश चंद्राकर, लक्की जैन, आशीष बंगानी, भागी निषाद, मानिक साहू, ललित पटेल, ललित यादव , राजा देवागन , दिगंबर साहू, नंदू साहू,कोमल प्रजापति,मनोज सोनवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व उनके समर्थक उपस्थित रहे.ज्ञात हो कि नीशु चन्द्राकर दो बार जिला पंचायत सदस्य है वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष है.ज्ञात हो कि श्री चंद्राकर ओ.बी.सी. (पिछड़ा वर्ग ) से आते हैं.उनकी जाति कुर्मी, उपजाति चन्द्राकर है. वे ग्राम पोस्ट संबलपुर, तह. जिला धमतरी के निवासी है.पूर्व एवं वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रह कर पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे है.नीशू चंद्राकर पूर्व में 1995 से 1996 तक एन.एस.यु.आई के सक्रिय सदस्य,1998 से 2000 तक एन.एस.यु.आई जिला महासचिव धमतरी, 2000 से 2001 तक युवा कांग्रेस जिला महासचिव धमतरी,2007 से 2010 उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,2010 से 2013 तक उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धमतरी, 2014 से 2017 तक अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) धमतरी,2017 से 2018 तक अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) धमतरी, 20 फरवरी 2015 से 23 फरवरी 2020 तक सदस्य- जिला पंचायत धमतरी क्षेत्र क्र.7,14 फरवरी 2020 से वर्तमान उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी,सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 है.2020 से वर्तमान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, 29 सितम्बर 2022 से वर्तमान जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब धमतरी,2022 से वर्तमान में सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ है.

*हर मोर्चे पर है लगातार सक्रिय*

उल्लेखनीय है कि जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर सालो से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं.पार्टी द्वारा उन्हें अबतक जो जिम्मेदारी दी गई है उसपर वे शत प्रतिशत खरा उतरे हैं.भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ को जनजन तक पहुँचाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.इसके अतिरिक्त केंद्र की मोदी सरकार की नाकामी को जनता के समक्ष लाने जुटे रहते हैं.ऐसे में नीशू चंद्राकर धमतरी विस से कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप में पार्टी की जीत की राह आसान कर सकते हैं.बता दे कि उनके पास कार्यकर्ताओ की फ़ौज है न सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र में भी उनके हजारो समर्थक है.ऐसे में पार्टी उनपर भरोसा जता सकती है.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!