Uncategorized

इस बार सिहावा विधानसभा के साथ धमतरी व कुरुद में भी जीत का परचम लहराएँगे – भूपेश बघेल

संकल्प शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री पहुंचे धमतरी, मंच से किया भाजपा पर वार

हजारों की संख्या में कांग्रेसी हुए शामिल
धमतरी । कल चुनावी तैयारियों के तहत धमतरी जिले में तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस द्वारा संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता धमतरी विधानसभा अन्तर्गत पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए। संकल्प शिविर में मंच पर प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज महावर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी उपस्थित रहे।
सीएम बघेल ने संकल्प शिविर के माध्यम से चुनावी तैयारियों का शंखनाद किया एवं कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही बीजेपी की नफरत व हिंसा के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का आव्हान किया गया। सभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसा दिलाया कि इस बार सिहावा विधानसभा के साथ धमतरी व कुरुद में भी जीत परचम लहराएँगे। सम्प्रदायिक ताकतों से मिलकर लडऩे, नफरत हराकर मोहब्बत की दुकान खोलने की बात मुख्यमंत्री ने कही। उन्हें कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो हमे कांग्रेस को जीताना है। हमरा लक्ष्य प्रदेशवासियों की आय में वृद्धि करना, योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना, विकास कराना है।

सीएम ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीनों की मानदेय में वृद्धि की पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया। छग की अर्थव्यवस्था मजबूत की गई है। उन्होने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नफरत व हिंसा फैलाने वाली पार्टी है सत्ता के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। यह प्रदेश संत कबीर व गुरुघासीदास का है उन्होने हमे भाईचारा सिखाया है। छग की संस्कृति ही जोडऩे की रही है। यहां तोडऩे वाले सफल नहीं होंगे। संकल्प शिविर में प्रमुख रुप से गोपाल शर्मा, सलीम रोकडिय़ा, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, राजेश ठाकुर, आनंद पवार, अनुराग मसीह, ओंकार साहू, राजा देवांगन, घमेश्वरी साहू, विशाल शर्मा, विक्रांत शर्मा, राहुल बख्तानी, मदन मोहन खण्डेलवाल, संजय प्रकाश चौधरी, योगेश लाल, नरेश जसूजा, अमरदीप साहू, ईश्वर देवांगन, विजय प्रकाश जैन, कृष्णा मरकाम, सूर्यप्रभा चेट्यिार, मनीषा साहू, प्रकाश पवार, अरूण चौधरी, हरमिंदर छाबड़ा, अरविंद दोषी, अशरफ रोकडिय़ा, देवेन्द्र जैन, कविता बाबर, गौतम वाधवानी, आशीष थिटे, पवन लिखी, केन्द्र कुमार पेन्दरिया, राजेश पाण्डे, प्रदीप लोढ़ा, विजय गोलछा, दिलावर रोकडिय़ा, अवैश हाशमी, विक्रांत पवार, गीतराम सिन्हा, संकेत गुप्ता, गोविंद साहू, वताजंलि गोस्वामी, लीली श्रीवास, आशीष बंगानी, ब्रजेश जगताप, गैंदलाल साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
जब मुख्यमंत्री ने पंकज महावर को आवाज देकर बुलाया मंच पर
संकल्प शिविर के दौरान हजारों कांग्रेसी सभा स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमीनी कार्यकर्ता के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व योजना व रणनीति समिति के नवनियुक्त सदस्य पंकज महावर मौजूद रहे। तभी मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजर श्री महावर पर पड़ी उन्होंने श्री महावर को नाम लेकर मंच पर विराजमान होने कहा। जिस पर श्री महावर ने बड़ी शालीनतापूर्वक हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री का आभार माना। लेकिन सादगी का परिचय देते हुए मंच पर नहीं पहुंचे इसके पश्चात मंच से पुन: मुख्यमंत्री ने श्री महावर को आवाज दी और मंच पर बुलाकर अपने साथ प्रथम पंक्ति में स्थान दिया। जिससे मौजूद कांग्रेसी दंग रह गए। इस वाक्ये के बाद मुख्यमंत्री के आत्मीयता व पंकज महावर के सादगीपूर्ण व्यवहार की सराहना होते रही।
————— ———

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!