इनरव्हील क्लब द्वारा बाल दिवस पर सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नवजात बच्चों को किया गया स्वेटर वितरण

धमतरी। इनरव्हील क्लब द्वारा 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सेवा से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नवजात बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया, जिसमें पी.पी. प्रिया पंजवानी तथा पी.पी. नीलम महावर का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।एग्जिट फाउंडेशन में आयोजित सेमिनार में शिल्पी खंडेलवाल ने गुड टचझ्रबैड टच पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अनीता मित्तल ने स्वच्छता एवं हाइजीन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। दोनों के सत्र बच्चों के लिए जागरूकता बढ़ाने वाले सिद्ध हुए।साथ ही, क्लब द्वारा ऑरेंज डे चैंपियनशिप के माध्यम से सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया गया।आज के इन सभी सामाजिक कार्यों में सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय रहा।अंत में, कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को क्लब की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।

