वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज महावर को किया गया प्लानिंग एंड स्ट्रेटेजी कमेटी में शामिल
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने कमेटी बनाएगी योजना व रणनीति
सालों से है कांग्रेस के प्रति समर्पित, योजना व रणनीति क्षमता को देखते हुए दी गई जिम्मेदारी
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गया है। लगातार विभिन्न समितियों का गठन चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। इसी कड़ी में योजना एवं रणनीति समिति (प्लानिंग एंड स्ट्रेटेजी कमेटी) का गठन भी किया गया है। जिसके चेयरमेन, मंत्री ताम्रध्वज साहू को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 17 अन्य कांग्रेस नेताओं को समिति में जगह दी गई है। जिसमें धमतरी जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज महावर को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंकज महावर सालों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है। जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कार्य करने वाले नेता के रुप में जाने जाते है। बड़े योजनाकार व रणनीतिकार माने जाते है। ऐसे में चुनाव के पूर्व योजना एवं रणनीति जैसे महत्वपूर्ण समिति में श्री महावर को शामिल किया जाना गौरव की बात है। उक्त समिति द्वारा चुनाव में कांग्रेस को पुन: बहुमतों से जीत दिलाकर पुन: सरकार बनाने हेतु योजना व रणनीति बनाई जाएगी। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज महावर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बता दे कि श्री महावर दशकों से कांग्रेस के प्रति समर्पित भाव से सक्रिय है। विगत 15 सालों तक जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी कांग्रेस विपक्ष व संघर्ष के दिनों में थी तब भी जिले में कांग्रेस का झण्डा बुलंद करते रहे है। वर्तमान में भी कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराने जुटे रहते है। कमेटी में शामिल करने पर धमतरी व प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।