Uncategorized
पावन सावन सोमवार पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपरिवार की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना
प्रदेश वासियो की सुखी, स्वस्थ व खुशहाली की कामना
धमतरी. आज सावन के पांचवे सोमवार के शुभ अवसर पर भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन है.दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने भी सहपरिवार आज सावन के पावन सोमवार पर शांति कॉलोनी चौक स्थित माँ काली मंदिर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियो के सुखी, स्वस्थ होने की कामना की.विपिन साहू ने आगे कहा कि इस खास योग में पूजा-व्रत करने से भक्तों को कई गुणा अधिक फल की प्राप्ति होती है. सावन सोमवार का व्रत रखने वाले भक्तों को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि बढ़ती है. जो लोग सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को व्रत रखते हैं, महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.इस साल एक नहीं बल्कि 2 महीनों का सावन पड़ रहा है.इसलिये भगवान शिव की भक्ति व आशीष पाने का दोहरा शुभ अवसर हमें मिला है.