सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला विधायक अजय चंद्राकर से
मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्री चंद्राकर को बतौर मुख्य अतिथि किया आमंत्रित
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद. सतनामी समाज ब्लॉक भखारा के प्रतिनिधिमंडल ने कल कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर से उनके निवास स्थान कुरूद में जाकर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अजय चंद्राकर का पुष्पमाला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. उन्होंने भखारा में सामाजिक भवन हेतु जमीन की मांग की तथा गुरु घासीदास आश्रम थूहा बंगोली के अधूरे निर्माण कार्य पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्री चंद्राकर को मुख्य अतिथि के बतौर आमंत्रित किया.प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सतनामी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष भाव सिंह डहरे, सचिव खिलावन बारले, भखारा ब्लॉक अध्यक्ष तेजेश्वर कुर्रे, सचिव रूपेंद्र बघेल. आदिवासी गोंड समाज जिला धमतरी के संचार सचिव बसंत ध्रुव, सलाहकार डॉ रोहित कुर्रे और छन्नू महिलाग,सदस्य गण बेनी राम कुर्रे, संतोष मांडले,राधे श्याम जोशी, हीरालाल बंजारे शामिल थे.