Uncategorized
अडारन बाई कँवर के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने दी श्रद्धांजलि
ग्राम परसवानी निवासी उप पुलिस अधीक्षक (रिटायर्ड ) टीकाराम कँवर क़ी माता श्रीमति अडारन बाई कँवर के आकस्मिक निधन पर आयोजित पंचनाह्वान एवं शोकमिलन कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने उनके परिजनों से मुलाक़ात की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।