धमतरी जिला बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन
5 जनवरी रविवार को कवर्धा में होने वाले स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए विगत दिनों आर एच फिटनेस क्लब रामपुर में धमतरी जिला बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन किया गया चयनित खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है मास्टर वर्ग रमेश हिरवानी,कन्हैया ग्वाल
दिव्यांग वर्ग दुष्यंत ध्रुव ,मेन फिजिक हर्ष साहू सीनियर वर्ग रवि नेताम का चयन किया गया है सभी चयनित खिलाड़ी को हार्दिक शुभकामनाएँ आर एच फिटनेस क्लब की संचालिका नूतन हिरवानी एवं हरीश हिरवानी संध्या हिरवानी क्लब के सभी सदस्य गण आकाश खरे आशुतोष खरे डॉ ऋषभ शांडिल्य वैभव गुप्ता सोनू हिरवानी तुषार हिरवानी चिरंजीवी हिरवानी लक्ष्मीनारायण पटेल संत साहू अमृत साहू हर्ष चोपड़ा नरेश चावला महेंद्र साहू लकी देवांगन हेमंत देवांगन शाश्वत सोनी ऐश्वर्य साहू जगत दीवान सिद्धार्थ तिवारी राहुल देवांगन शुभम यादव नरेंद्र बैरागी रितेश सिंहा पंकज चक्रधारी आदि सभी नागरिकों ने बधाई दी है.