सार्थक स्कूल, नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5 , और आंगनबाड़ी केंद्र ने संयुक्त रूप से मनाया स्वतंत्रता दिवस
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5 , और आंगनबाड़ी केंद्र ने संयुक्त रूप से नेहरू स्कूल कैम्पस में प्रगतशील भारत का 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. मुख्य अतिथि पूर्णिमा रजक ( पार्षद नयापारा वार्ड धमतरी), अध्यक्षता डॉ. अनिल रावत ,संरक्षक सार्थक स्कूल धमतरी, विशिष्ट अतिथि _प्रभा रावत, संस्थापक अध्यक्ष सार्थक स्कूल धमतरी, एवं गजानंद रजक समाजसेवी धमतरी, डॉ. सरिता दोशी , अध्यक्ष सार्थक,
मैथिली गोड़े, वरिष्ठ प्रशिक्षिका सार्थक स्कूल धमतरी,नोमेश साहू , प्रधानपाठक नेहरू स्कूल धमतरी, पद्मिनी साहू ,आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने दीप प्रज्ज्वलित कर गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने स्वागत गीत व श्रीफल से अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. अनिल रावत और पूर्णिमा रजक द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चे भारतमाता की वेषभूषा में दिशा गौतम और महाराणा प्रताप की वेशभूषा में प्राची सोनी ने देशभक्ति गीत गाया. अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों एवं प्रशिक्षकों की सराहना की। नोमेश साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर कीर्ति गोयल,प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, थॉमस साहू, निरेश धुव्र, हरीश सोनी, जितेंद्र साहू, राजकुमार मसीह, सुनैना गोड़े, शांता यादव, निर्मला, श्यामा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी को सेव बूंदी के पैकेट्स प्रदान किए गए।