कोलकाता के महिला डाक्टर की दुष्कर्म व जघन्य हत्या के विरोध में जिले के निजी अस्पतालों की ओपीडी रही बंद
आज शाम मोमबती जलाकर दी जाएगी श्रद्धाजंलि, की जाएगी दोषियों पर त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग
धमतरी। कुछ दिन पूर्व कोलकाता में महिला ट्रेनी डाक्टर के साथ दुष्र्कम व जघन्य हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद से देश भर में इस घटना को लेकर आक्रोश है। धमतरी जिले व प्रदेश के डाक्टरों द्वारा भी इस जघन्य अपराध का विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर जिले के निजी क्षेत्र के अस्पतालो में चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित रही।
आईएमए धमतरी के साथ निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रखकर विरोध दर्ज कराया गया। हालांकि इस दौरान गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। लेकिन ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशानी हुई है। इस संबंध में अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप साहू, सचिव डा स्मित कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर चिकित्सको में आक्रोश है। यदि इस प्रकार की घटनाएं होंगी तो डाक्टर कैसे निर्भिक होकर मरीजों का उपचार व सेवा कर पायेंगे। इसी विरोध के चलते आज सुबह 6 बजे से 18 अगस्त के सुबह 6 बजे तक निजी अस्पतालो व क्लीनिकों में सभी ओपीडी व नियमित चिकित्सा सेवाओं को बंद रखा गया। आज शाम 6.30 बजे मकई चौक में मोमबत्ती जलाकर डाक्टर के स्मृति का सम्मान करते हुए श्रद्धाजंलि दी जाएगी। साथ ही घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।