बचपन से ही सत्कार्य, पुण्य कार्य के संस्कार दिए जाएं तो बड़े होकर बच्चे अच्छे इंसान बनेंगे-ललिता लुनिया
विशेष बच्चों को गर्मी के लिए मिला कॉटन टी शर्ट का उपहार
धमतरी । मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र सार्थक स्कूल में धमतरी की समाजसेवी श्रीमती ललिता लुनिया, अपने बेटे अमित और बहू पूनम एवं परिवार जनों के साथ विशेष बच्चों से मिलने आईं और गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्त कॉटन के टी शर्ट का उपहार दिया।सर्वप्रथम सार्थक के विशेष बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया। लुनिया परिवार के छोटे छोटे प्यारे बच्चे उदित, मौली, आरोही, आरव ने अपनी मधुर आवाज़ में भगवान अरिहंत की स्तुति और आराधना गीत सुनाया।श्रीमती ललिता ने अपने आशीर्वचन में बच्चो की आत्मीयता की सराहना करते हुए कहा कि, सार्थक के प्रशिक्षक बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी दे रहे हैं परिणामत: बच्चे बहुत कुछ सीख रहे हैं।आज के समय में बच्चे टीवी और मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं। परंतु बचपन से ही सत्कार्य, पुण्यकार्य करने के संस्कार दिए जायेंगे तो बड़े होकर वे एक अच्छे इंसान बनेंगे। लूनिया परिवार के छोटे छोटे प्यारे चारों बच्चों ने विशेष बच्चों को टी शर्ट का उपहार अपने नन्हें नन्हें हाथों से दिया।लूनिया परिवार के बच्चे उदित ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने भाई बहनों के साथ केक काटकर सभी को खिलाया। सभी बच्चों ने खूब डांस किया। परिवार जनों ने बच्चों को स्नेहपूर्वक स्वल्पाहार कराया। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने विशेष बच्चों को खुशी के पल देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर लुनिया परिवार से राशि लुनिया, शिल्पा लुनिया, हेमलता साहू, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े, उपस्थित हो थे।