Uncategorized
जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता 31 को
धमतरी । धमतरी कराते डू एसोसिएशन द्वारा 31 मार्च रविवार को बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातलाब में जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमे कैडेट,जूनियर अंडर-21 व सीनियर वर्ग वाले ही भाग ले पाएंगे,इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता हेतु पात्र होंगे, उसके उपरांत खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु देहरादून रवाना होंगे,जो की मई में होना प्रस्तावित है, बता दे की जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता से जो खिलाड़ी चयनित होकर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता(भिलाई) में भाग लेने जायेंगे,उनके आने जाने का खर्च धमतरी कराते-डू एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा, जिसकी सूचना संघ के अध्यक्ष सेंसई अशोक सिन्हा ने दी।