माता प्रतिमा विसर्जन की तैयारी को लेकर प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा ने स्पॉट विजिट कर लिया जायजा
रामलीला मैदान में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण पर
धमतरी- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड के निर्देशों का पालन भी कराया जा रहा है। आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा ने अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक 3 दिन पूर्व ली थी। इस वर्ष विसर्जन के लिए रुद्री बैराज में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त विनय पोयाम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया था। मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए आने वाले आयोजक एवं समिति तथा अन्य लोगों के लिए रुद्री बैराज में अलग से पूजन सामग्री के ठंडा करने के लिए कुंड का निर्माण जा चुका है ताकि नदी में सीधे पूजन सामग्री प्रहावित न हो। इसी निर्मित कुंड में पूजन सामग्री डाले जाएंगे। प्रतिमा विसर्जन के लिए निगम की ओर से क्रेन की व्यवस्था की गई है जो शुक्रवार की दिन को 11 बजे से प्रतिमा का विसर्जन का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। रुद्री बैराज में प्रतिमा के विसर्जन के लिए विशेष तौर पर बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, लाइटिंग, किसी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए माइक के माध्यम से लोगों को समझाइस दी जाएगी तथा बच्चों को पानी से दूर रखना अपील की जाएगी। प्रभारी आयुक्त ने पेयजल एवं सफाई व्यवस्था भी निरंतर बनाए रखने की निर्देश दिए हैं। सफाई एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। दिन और रात की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार निर्धारित समय में विसर्जन की तैयारी निगम के द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से प्रभारी उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,रामनारायण व मंगलू निर्मलकर आदि मौजूद रहे।रावण के पुतले के दहन को लेकर निगम के कर्मचारी विगत सप्ताह से मैदान में लगे हुए है। महिला और पुरुष के बैठने के लिए बैरिकेटिंग की जा चुकी है। आवश्यक तैयारी को लेकर प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा ने मैदान का अवलोकन किया। 40 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, शनिवार को रावण का पुतला खड़ा किया जाएगा। रामलीला मंडली इस बार कोलियरी की होगी। नाभि चक्र के वार से रावण का दहन होगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। रावण को खड़ा करने के लिए बैक स्ट्रक्चर को इसके लिए बड़ा किया गया है। आसपास के चबूतरे की पुताई की गई है। अग्निशन यंत्र तथा मेडिकल स्टॉफ की व्यव्यस्था की गई है। चुना मार्किंग कर लगने वाले ठेलो को व्यवस्थित कराया जायेगा।