जैन समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोत्रायात्रा का पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों ने किया स्वागत
धमतरी – जैन समाज के अनेक परिवार जैन तीर्थ यात्रा कर निज निवास धमतरी पहुंचे, इसके आगमन पर धमतरी जैन समाज के द्वारा बरघोड़ा भव्य शोभा यात्रा इतवारी बाजार के पार्श्वनाथ जिनालय से निकली गई जिसका बालक चौक पर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित अनेक भाजपाइयों ने अभिनंदन किया। श्रीमती साहू ने जैन तीर्थ स्थान गए तीर्थों का अभिनंदन कर कहा कि जीवन का प्रमुख दर्शन तीर्थ दर्शन है अपने ईस्ट तीर्थं स्थान पर जाकर अपने जीवन को धन्य बनाने का शुभ अवसर है, निरंतर हमारे मानव जीवन में उतार चढ़ाव, व्यस्तता चलता रहता है, किंतु जीवन के अनमोल पलों में से कुछ क्षण निकालकर तीर्थ स्थल पर जाकर ज्ञान अर्जन करना यह जीवन का मुख्य पल होता है। इस अवसर पर तीर्थों के स्वागत अभिनंदन करने मुख्य रूप से नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, राजेन्द्र सिंग छाबड़ा, प्रीतपाल छाबड़ा, महामंत्री निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जय हिंदुजा, पार्षद प्राची सोनी, महिला मोर्चा सदस्य सीमा चौबे, सरोज देवांगन, नीरज नाहर, संकेत बड़डिया, कोमल सार्वा, अमित साहू उपस्थित रहे।