शहर विकास के साथ सामाजिक भवनों का उत्थान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी– विजय देवांगन
माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक , समाजिक भवन निर्माण से समाज जनो को मिलेगी सुविधा– सोमेश मेश्राम
डाक बंगला वार्ड में हरदिहा साहू समाज भवन का लोकार्पण
धमतरी- डाकबंगला वार्ड के हरदिहा साहू समाज भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,पार्षद जन व समाज के वरिष्ठ जनों के हाथो किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा साहू समाज की पहचान प्रगति शील समाज के रूप में है ।शहर विकास के साथ ही समाजिक भवनों का उत्थान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है डाक बगला वार्ड का विकास काफी तेजी से हो रहा मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना हमर क्लीनिक डाक बंगला वार्ड में निर्माणधीन है जल्द ही स्वास्थ्य सेवाए वार्ड में ही उपलब्ध होगी डाक बंगला वार्ड विकास में निरंतर अग्रसर है ।
पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि कर्मा जयंती के अवसर पर जर्जर हुए समाजिक भवन के निर्माण की मांग महापौर से की गई थी उक्त मांग आज पूरी हुई है और विधिवत लोकार्पण कर शुरू किया गया पहले के डाक बंगला वार्ड और अब के डाक बंगला वार्ड में काफी अंतर है बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सामुदायिक भवन, रंग मंच,शीतला मंदिर जीनोधार,और समाजिक भवनों का निर्माण होने से शहर में डाक बंगला की विशेष पहचान बनी है.
पार्षद जनों ने भी उद्बोधन मे कहा की भक्त माता कर्मा भक्ति एवम शक्ति के प्रतीक है माता जीवन भर शोषित पीड़ित एवम असहाय लोगो के लिए कार्य करती रही है भक्त माता हमारे समाज ही नही संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श है ।समाजिक भवन बनने से इसका लाभ वार्ड वासियों को मिलेगा ।
इस कार्यक्रम में समाज एवमं वार्ड के वरिष्ठ जनो का सम्मान शाल, श्री फल भेट कर अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,राजेश पांडेय,कमलेश सोनकर,पार्षद संजय ड़ागौर,पूर्व पार्षद चंद्रभान मेश्राम,पंचू राम साहू,गणेश राव,रामलाल साहू, नारायन लाल साहू,बैशाखू साहू, लखन साहू,अमृत साहू,गोविंद साहू, रामू साहू,चैतू राम साहू, भारत साहू,राम कुमार साहू, रमायान साहू,देव साहू, ईश्वर साहू,शीत कुमार साहू,दिनेश रामटेके,गणेश राम कद्दु सहित काफी संख्या माताये बहने एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे ।