राहगीरों की प्यास बुझाने आमापारा में खुला प्याऊ
धमतरी। शहर में स्थल झांकी के लिए प्रसिद्ध बाल कला मंदिर द्वारा पिछले 55 वर्षों से आमापारा चौक में गणेश उत्सव का आयोजन करते हुए आ रही है अध्यक्ष बिसेसर पटेल प्रकाश शर्मा साथ ही इस संस्था से जुड़े हुए लोगों के द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए विभिन्न गतिविधियों को समय-समय पर आगे बढ़ाते हैं जिसमें वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी पिंकी पटेल का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होता है वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है जिसमें राहगीरों को पीने की पानी की समस्या ना हो इसलिए पिछले अनेक वर्षों की तरह इस वर्ष भी आमापारा चौक पर प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया प्रमुख रूप से बिसेसर पटेल प्रकाश शर्मा पार्षद विजय मोटवानी पिंकी यादव देवनारायण यादव विजय पटेल शरद पटेल मीना नाग मंजू यादव शकुन यादव रामहीन यादव पूरन नाग अमर जसवानी मुक्कू अमित खटवानी सुंदर नाग ईश्वर वार्डवासी उपस्थित रहे।