प्रियंका कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा में बह रही भक्ति रस की धारा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण यज्ञ का आयोजन प्रियंका कॉलोनी कुरूद में स्व. रुकमणी रमन चन्द्राकर की स्मृति किया जा रहा है। जिसके संगीतमय कथावाचन पंडित दिनेश शर्मा पायला है। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के प्रथम दिवस वेदी पूजा, गौकर्ण कथा के साथ संगीत मय भागवत कथा प्रारंभ हुई। दूसरे दिन परीक्षित जन्म, कर्दम देहुति विवाह एवं 29 मार्च को सति चरित्र, जड़भरत आख्यान, शनिवार को समुद्र मंथन, वामन आवतार, हिरणकश्यप वध की कथा हुई। 31 मार्च रविवार को श्रीराम जन्म, सम्पूर्ण रामायण, की संगीतमय भजनों के साथ कथा हुई। 1 अप्रैल, सोमवार को नंदोत्सव, प्रभु श्रीकृष्ण की बाल लीला और दही लूट का संगीत भजन कीर्तन और झांकी के साथ कथा होगी और अंत में रूखमणी-कृष्ण विवाह की कथा होगी। इस अवसर पर दुलारी बाई चन्द्राकर कामिनी बाई चन्द्राकर, ऋषभ देव चन्द्राकर, मुस्कान चन्द्राकर, सूर्यभान प्रताप सिंह, भूपेन्द्र, मनोज नागेन्द्र, आकाश, प्रवाल, दिव्य, रूपेन्द्र डूमन, मोहन, लिंगराम, अलख, नामदेव, जसप्रकाश, ओंकार, दिलीप एवं संपूर्ण शांडिल्य परिवार उपस्थित रहा।