कंडेल महाविद्यालय द्वारा आयोजित रासेयो शिविर में शामिल होकर विधायक ने बढ़ाया विद्यार्थियों का हौसला
विधायक पहुंचे अपने ननिहाल भोथली, ग्रामीण व परिवारजनो ने किया आत्मीय स्वागत
धमतरी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शास. नवीन महाविद्यालय कंडेल द्वारा ग्राम भोथली में 9 से 15 दिसंबर सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसके समापन समारोह में विधायक ओंकार साहू सम्मिलित हुए। इस दौरान ग्रामवासियों व महाविद्यालय परिवार द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया गया। बता दे कि ग्राम भोथली विधायक ओंकार साहू का ननिहाल है। जहां उनके आगमन पर ननिहाल परिवार द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। अपनी उपस्थिति के दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर ओंकार साहू ने कहा कि रासेयो सेवाभावी कार्यो की महत्वपूर्ण संस्था है धमतरी विधानसभा वासियों ने उन्हे जो जिम्मेदारी दी है उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
जनता की सेवा व धमतरी विधानसभा का विकास उनका उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को लेकर निरंतर सभी के सहयोग व आशीर्वाद से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भोथली के सरपंच घनश्याम साहू ,केजूराम साहू, एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।