गायत्री शक्तिपीठ एवं श्री राम गौशाला परिसर सिलीडीह में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
गोविंद साहू ने वृक्षारोपण के लिए प्रदान किये- 52 नग ट्री गार्ड
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर एवं श्री राम गौशाला परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जहां पर कुल 22 पौधों का रोपण किया गया , जिसमें 18 नारियल, 02 पूजा सुपारी, 1 स्वर्ण चंपा एवं 1रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया तथा सभी के सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया।क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण के लिए अपने जिला पंचायत निधि से 52 नग टी-गार्ड गायत्री परिवार सिलीडीह एवं भखारा क्षेत्र को प्रदान किया। जिसे गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ हाई स्कूल, गौठान,खेल मैदान सिलीडीह,हंचलपुर, पचपेड़ी , तरागोंदी, सिलौटी एवं भखारा आदि जगहों पर वृक्षारोपण कर लगाया जाना है, जिसका शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ परिसर सिलीडीह मे वृक्षारोपण कर किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर मुख्य-अतिथि गोविंद साहू ने कहा की पेड़-पौधे धरती माता का श्रृंगार है। वृक्ष है तो हम है प्रत्येक व्यक्ति को दूसरों के लिए नहीं तो खुद के लिए पांच पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं गायत्री परिवार के जिला प्रमुख दिलीप नाग ने कहा कि बिना वृक्ष के मानव जीवन के अस्तित्व की कल्पना करना संभव है, वृक्षारोपण वर्तमान समय में अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया।गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष देश के विभिन्न स्थानों पर लाखों की संख्या मे वृक्षारोपण कर उसे देख-देख कर तैयार किया जाता है एवं लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत कुरूद के अध्यक्ष श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू एवं श्रीमती अमृता देवांगन सरपंच सिलीडीह ने भी संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य के लिए सभी को बधाई दी एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती पुष्प लता देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष भखारा, हरखचंद जैन, होमेन्द्र सिनहा, टीकाराम साहू,डॉ़ प्रहलाद साहू ,रोहित साहू, दुलार सिंनहा,संतराम गणेश देवांगन, पुखराज साहू मडेली, बबीता साहू पचपेड़ी, चंद्रावती साहू जुगदेही, मानसिंह साहू, रेखाराम साहू, डामन लाल साहू, लिकेस साहू, वृक्षमित्र चूरन लाल साहू, खूबलाल साहू एवं बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।