Uncategorized
गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर आमापारा पार्षद ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
सामाजिक समरसता एवं समानता का शाश्वत संदेश है बाबा जी का सूत्रवाक्य मनखे -मनखे एक समान -: विजय मोटवानी
धमतरी। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने समस्त समाज जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि तत्कालीन समय में समाज सुधार के दृष्टिकोण से बाबा जी द्वारा दिया गया सूत्र वाक्य मनखे -मनखे एक समान समाज में सामाजिक समरसता एवं सबके बीच में समानता का भाव पैदा करने के लिए एक शाश्वत संदेश है जो वर्तमान समय में प्रमाणिकता के धरातल पर सब प्रतिशत खरा उतर रहा है श्री मोटवानी ने आगे कहा कि संत समाज की धरोहर होते हैं छत्तीसगढ़ की पावन धरती इस दृष्टिकोण से गौरवशाली एवं समृद्ध है कि यहां अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है जिसमें बाबा गुरु घासीदास का जन्म स्थली गिरोधपुरी हम सबके लिए आस्था एवं श्रद्धा के साथ पवित्र तीर्थ स्थल है।