दिव्यांगजन सहायतार्थ भूले बिसरे गीतों की सुरमई शाम की प्रस्तुति 19 को
धमतरी । अंतरा कला परिषद जिला धमतरी एवं भारतीय जैन संगठना महिला शाखा जिला धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन सहायतार्थ भूले बिसरे गीतों की सुरमई शाम का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर को रात्रि 7:30 बजे से विमल टॉकीज धमतरी में आयोजित किया जा रहा है। अंतरा कला परिषद के संरक्षक डॉक्टर श्रीदेवी चौबे एवं सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि अंतरा कला परिषद धमतरी द्वारा विगत 31 वर्षों से दिव्यांगजनों के सहायता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष भी धमतरी के जनता के सहयोग से चिन्हाकित दिव्यंग्यानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । आज आधुनिकता की दौड़ में लोग पुराने गीतों को भूलने लगे हैं पुराने गीत यथार्थ व अर्थ पूर्ण होती है जो व्यक्ति के मानसिक व शारीरिक थकावट को दूर कर देती है इस कार्यक्रम के माध्यम से पुराने गीतों को सुनकर मन को तरो ताजा करने का एक अवसर प्राप्त हो जाता है । इस वर्ष मुंबई नागपुर कलकता छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा भूले बिसरे गीतों के माध्यम से सुरमई शाम की प्रस्तुति देंगे भारतीय जैन संघघटना महिला शाखा जिला धमतरी के अध्यक्ष श्रीमती सूर्या लुकंड़ ने इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए भूले बिसरे गीतों का सुरमई शाम का आनंद प्राप्त करने उपस्थिति हेतु अपील की गई है।