Uncategorized
महावीर इंटरनेशनल द्वारा देमार स्कूल में छात्राओं को किया गया 200 सैनेटरी पैड का वितरण
धमतरी । महावीर इंटरनेशनल धमतरी द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय देमार में अपनी महत्वाकांक्षी योजना गरिमा प्रोजेक्ट के तहत सैनेटरी पैड वितरण किया गया। 200 सैनेटरी पैड वितरित किया गया। स्कूल के प्राचार्य डीएन साहू एवं समस्त शिक्षक गण का भरपूर सहयोग मिला। संस्था के अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत ने छात्राओ से अपील की है कि वे सिंगल यूज़ पॉलीथिन का उपयोग न करे। उन्हे पॉलीथिन के दुष्परिणाम से अवगत कराया। उन्हें मेरी सहेली कपड़े की थैली प्रोजेक्ट के बारे मे बताया गया। इस दौरान सचिव निलेश लुंकड़ सहसचिव दिलीप बडज़ात्या खेमचंद गोलछा धीरेन्द्र नाहर अध्यक्ष सूर्या लुंकड़ नीलू लुनावत संजू बडज़ात्या विजय लक्ष्मी बेद दुर्गा दुग्गड दीपा लोढ़ा शिक्षक वृंद से श्री भागवत सिन्हा श्रीमती सीमा देवांगन श्रीमती हरप्रीत कौर छाबड़ा श्रीमती करुणा नायर की उपस्थिति रही।