गुरु घासीदास जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, बाबा के जयकारे से गूंजायमान हुआ शहर
सत्य का प्रतीक ध्वज जैतखंम में चढ़ाया गया
धमतरी। सतनामी समाज द्वारा बाबा घासीदास जयंती को महोत्सव के रुप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्योकि यह समाज के आराध्य गुरु है। जयंती के एक दिन पूर्व सोमवार शाम वार्डो से शोभायात्रा निकाली गई। जो घड़ी चौक पहूंची। जहां यह शोभायात्रा भव्यता के साथ एक साथ निकाली गई। इसमें धूमाल एवं डीजे में बज रहे बाबा पर आधारित पंथी गीतो में समाज के लोग जमकर थिरकते रहे। इस बीच गुरुघासीदास के जयकारे गूंजायमान होने से पूरा शहर इसकी भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगो ने स्वागत कर घासीदास बाबा के प्रति आस्था प्रकट की। शोभायात्रा गोलबाजार, मठमंदिर चौक, कचहरी चौक, सदरबाजार, रामबाग होते हुे विंध्यवासिनी मंदिर के पास संपन्न हुआ। इस अवसर पर सतनामी समाज के लोग मौजूद थे। हटकेशर, शीतलापारा, सुभाषनगर, जोधापुर, मकेश्वर वार्ड, जालमपुर मंहत घासीदास वार्ड, रामसागरपारा, सहित अन्य वार्डो में स्थित गुरु घासीदास के गुरुद्वारो में समाजजनो की भीड़ जुटी।गी। जहां वे गुरु के दर्शन एवं पूजन कर मनवांछित फल की कामना किये। सत्य का प्रतीक ध्वज जैतखंम में चढ़ाया गया।